रिपोर्टर आकर्ष मिश्र
लखीमपुर खीरी

नगर में बिना ड्राइविंग के ई रिक्शा फर्राटा भर रहे हैं इन ई रिक्शा की वजह से दुर्घटना भी ज्यादा बढ़ गया है। वही बाइक और ई रिक्शा टकराते ही बडा बवाल खड़ा हो जाता है। सवारियां लेने के लिए भी ई रिक्शा रास्ते पर देखे बिना इधर उधर मोड़ देते हैं जिससे कि आवागमन कर रहे लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। अगर आवागमन करने वाले या फिर यात्रि कहते हैं। तो ई रिक्शा चालक आग बबूला हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात कि चंद पैसो के खातिर नाबालिक लड़कों को देकर किराए पर चलाए जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना बढ़ी है। वही जाम की समस्या भी बनी हुई रहती है। नगर में इस समय ई-रिक्शा की भरमार है, वहां पूरे दिन ई-रिक्शा चालक बिना लाइसेंस के फर्राटा भरते रहते हैं। जिसके कारण बार-बार दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं ।परिवाहन की बात करें तो सभी अपने अपने चेम्बर मैं बैठकर तमाम नियमो के पाठ पढाते रहते हैं। अगर हकीकत देखनी है। तो जमीन पर उतर कर देखना पड़ेगा जो मौजूदा हालातों से नगर का आवागमन करने वालें लड़ रहें हैं। अगर बात करें ई रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस की तो शायद किसी के पास लाइसेंस हो।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *