रिपोर्टर मुकेश विश्वकर्मा कानपुर
सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर संतोष त्रिपाठी ने बताया मंडल रेलवे प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बड़ोनी के निर्देशन पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह के आदेश पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट बुकिंग हाल में डिजिटल मित्र द्वारा यात्रियों को UTS APP ऐप डाउनलोड करने के साथ यू टी एस ऐप के बारे में जानकारी दी गई। जनरल टिकट के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम लाया गया हैं। जिससे कम दूरी के लिए लोगों को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन लगाना पड़ता था। अब इस ऐप के माध्यम से घर बैठे टिकट ले सकते हैं।कैसे डाउनलोड करना है UTS APPअपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से UTS APP को इंस्टॉल करें।इसके बाद आपको ऐप पर खुद की रजिस्टर्ड करना होगा। फिर आपको पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा और रिचार्ज करना होगा। इसके बाद आप जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। ऐप में कहां से कहां तक जाने की जानकारी डालना होगा पेमेंट करना पड़ेगा। फिर टिकट आपके ऐप में दिखाई देने लगेगी। जिसका आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर डिजिटल मित्रों द्वारा सैकड़ो यात्रियों उक्त की जानकारी देने के साथ ऐप डाउनलोड करवाया गया।