रैली के साथ 39वाँ नेत्रदान पखवाड़े का शुभारम्भ।
रोहित सेठ
वाराणसी 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2024 तक आयोजित किये जा रहे 39वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का शुभारम्भ 25 अगस्त को भारत माता मन्दिर, सिगरा से शहीद उधान, सिगरा तक आयोजित रैली के मध्यम से नेत्रदान जनजागरण अभियान चलाया गया। रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक ओ.पी.सिंह ने किया, जिसमें रोटरी क्लब शिवगंगा व गंगा, भारत विकास परिषद आनन्दम ग्रीन पीस नेचर फाउण्डेशन, व वाराणसी इन्स्टीट्यूट आफ आप्टोमेट्री आदि ने सहयोग दिया।
रैली के समापन स्थल के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री उ० प्र०. सरकार दया शंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ ने उपस्थित लोगों को नेत्रदान की शपथ दिलाया व सभी से नेत्रदान कराने की अपील की। इस अवार पर विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी महापौर, वाराणसी ने नेत्रदान को सामाजिक अवश्यक्ता बताया। कार्यकम में नेत्रदाता परिवार के 5 सदस्यो को सम्मानित किय गया। वाराणसी इन्स्टीट्यूट आफ आप्टोमेट्री के विघार्थियों द्वारा नेत्रदान व रक्तदान आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। वहाँ 200 से अधिक लोगों के मोबाईल पर स्टीकर लगाये गये। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल व विजय नावड ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनील साह ने दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह, उपाध्यक्ष बृजेश महेशवरी, ड.अर्चना साह, नीलू मिश्रा, रवि शंकर सिंह, सत्य प्रकाश आर्या, महेश मंगलानी, आनन्द बर्मन, डा. सुभाष गुप्ता, कमलेश सिह, डा.अजय मौर्या, अभिलाष गुप्ता, अप्पु गोयल, शकील, राजेश कुशवाहा, हिमांशु, सौरभ, अमित आदि उपस्थिति थे।