रोहित सेठ
वाराणसी। आज दिनांक 27.08.2024 को अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा डॉ० अम्बेडकर स्मारक, कचहरी, वाराणसी पर समय अपरान्ह 4:00 बजे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें. यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा प्रदेश स्तर की समस्याओं को लेकर उ०प्र० के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री (मा.), शिक्षा निदेशक (मा.) एवं प्रमुख सचिव को 20 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन दिनांक 28.08.2024 को समय अपरान्ह 04:00 बजे दिया जाएगा, जिसमें जिले की निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं निम्नलिखित है-
वाराणसी जनपद में एरियर का 10 प्रतिशत एनपीएस कटौती अभी तक अध्यापकों के खाते में जमा नहीं हुआ है, उसे जमा किया जाए।
योगेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) अमर शहीद इंटर कॉलेज आयर का पदोन्नति कोटे के अन्तर्गत रिक्तं प्रवक्ता (भूगोल) पद पर छः माह पहले ही प्रार्थनापत्र देने के बावजूद प्रबंधक महोदय द्वारा स्थानान्तरण द्वारा नियुक्त किया जाना माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के पदोन्नति के नियमावली के विरूद्ध है। प्रबंध कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए श्री योगेन्द्र कुमार की पदोन्नति किया जाए।
राम सजीवन प्रसाद, स०अ० (अंग्रेजी), नेताजी इ०का० बरकी का पदोन्नति कोटे के अन्तर्गत प्रवक्ता (अंग्रेजी) के पद 3 पर पदोन्नति हेतु प्रस्ताव पर प्राधिकृत नियंत्रक महोदय द्वारा अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया गया है। प्राधिकृत नियंत्रक द्वारा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराते हुए श्री राम सजीवन का पदोन्नति किया जाए।
रक्षपाल सिंह स०अ०, पुष्पचन्द्र सागर स०अ०, किशोरी लाल चतुर्थ श्रेणी, कृष्णदेव इ०का० मंगारी नेवादा का वर्ष 2021 से चयन वेतनमान का एरियर अभी तक नहीं दिया गया है। चयन वेतनमान का एरियर दिलाने दिलाया जाए।
आनन्द प्रकाश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र इ० कॉ०, वाराणसी का दिसम्बर 2021 से जनवरी 2023 तक का चयन वेतनमान का एरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिसे निर्गत कराया जाए।
अनिल कुमार बैठा प्रवक्ता काशी कृषक इ०कॉ० हरहुआ का प्रोन्नत वेतनमान अभी तक नहीं दिया गया है, जिसे जारी किया जाए।
सरोजनी सचान स०अ०, बिपीन विहारी चक्रवर्ती इ०का०, रामपुर, गोदौलिया का प्रोन्नत वेतनमान दिलाया जाए।
पत्रकार वार्ता में डॉ बृजेश कुमार भारतीय,सुनील कुमार प्रसाद, राम हरख चौधरी प्रमोद कुमार, डॉ० संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, रामलौट आलैक, अरविन्द कुमार दासा, आनन्द प्रकाश, सेजर विमलराव दीनानाभराम उपस्थित रहे।