बदायूँ। डीएम के संज्ञान में आया है कुछ दुकानदारों ने पैसे के लोभ में अपनी दुकानों के आगे फेरीवालों से फड़ लगवा लिए हैं, जिससे बाज़ारो में अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है और वहाँ से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम ने ईओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर निकलकर स्थलीय निरीक्षण करें कहीं भी अतिक्रमण पाया जाए तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए। बरसात का मौसम आने वाला है जिन लोगों ने नाले- नालिया पाट ली है, उनको नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाए। सभी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल, एआरटीओ सोहैल अहमद तथा पीटीओ रमेश चन्द्र प्रजापति सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों व व्यपारियों के साथ यातायात व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर दुघर्टनाओं को रोकने पर विचार किया। सड़क किनारे सड़क संकेतक लगाए जाएं। हाईवे पर ढाबा मालिकान एवं पेट्रोल पम्प संचालकों ने जिन स्थानों पर डिवाइडर तोड़कर अवैध रास्ता बनाया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
शहर से विभिन्न मार्गां को जाने वाले ऑटो रिक्शा खड़ा करने के लिए जगह चिन्हित की जाए, इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ऑटो रिक्शा स्टैण्ड चिन्हित किए जाएं। कोई भी व्यक्ति अथवा व्यवसायी मार्गां एवं फुटपाथों पर रेत, बज़री तथा अन्य भवन निर्माण सामग्री न डाले। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी तीन दिवसीय अभियान चलाकर ऐसे स्थानों को चिन्हित करें और भवन निर्माण सामग्री को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की सम्पत्ति की देखरेख रखे, कहीं भी अवैध अतिक्रमण न होने पाए।
डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि कोई भी स्कूली बस बिना फिटनेस के न चलने दी जाए। यह व्यवस्था प्राईवेट बस स्टैण्ड पर भी लागू की जाए। स्कूली बसों का शुल्क कम से कम रखें जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। यातायात नियमों का पालन कराया जाए, जिससे सड़क दुघर्टनाओं में कमी आए। चालक वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करें और मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करें, गलत दिशा में वाहन न चलाए।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)