बहु आयामी समाचार
संवाददाता मनोज सिंह
अजान-खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की वन रेंज महेशपुर के अंतर्गत लगातर बाघ के हमले से हो रहीं मौतों का सिलसिला जारी है ,मंगलवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में खेत में गन्ने को बाधने गये गए एक किसान को बाघ ने निवाला बना लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र मे तीसरी घटना है , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को बरामद कर जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद की पुलिस चौकी अजान क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी अमरीश कुमार 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद मंगलवार को करीब तीन बजे अपने बेटे के साथ खेत में गन्ने को बाँधने गया था, कुछ देर बाद उसका बेटा गन्ना के खेत से घर चला गया। अमरीश वही गन्ने के खेत मे गन्ना बांधता रहा।इस बीच गन्ने मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जब अमरीश देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिवार वालो ने अमरीश को फोन लगाया जिसपर उसका फोन नहीं उठा।
जिसपर परिवार वालो को किसी अनहोनी की आशंका हुई। परिवार वालो ने खेत पर जाकर देखा तो उसकी साइकिल व खेत मे खून पडा मिला।जिसपर परिवार वालो को बाघ के हमले की जानकारी हुई। अमरीश को थोड़ी देर इधर उधर गन्ने मे देखा ,लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिवार वाले भागते हुए गांव पहुचे और घटना की जानकारी दी। जिसपर ग्रामीणों ने हैदराबाद पुलिस व वन विभाग को फोन कर जानकारी दी।
सूचना पर पहुचे हैदराबाद थानाध्यक्ष दीपक तिवारी, अजान चौकी इंचार्ज जेपी यादव व वन विभाग की टीम मे रेजर नरेश पाल सिंह वन दरोगा रोहित श्री वास्तव वन दरोगा माया प्रसाद, वन दरोगा प्रज़्जल सिंह, वन दरोगा,उमर खा ने ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेत के अन्दर जाकर तलाश किया , करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद उसका अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला। म्रतक के शरीर से धड अलग मिला। गर्दन सहित नीचे का हिस्सा बाघ खा गया था। म्रतक के अधखये शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर लाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार वालो का रो रो के बुराहाल है। म्रतक अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बेटी व दो बेटे अपने पीछे छोड गया है।
वही घटना के बाद देर रात करीब 10 बजे घटना स्थल पर पहुचे दक्षिण खीरी वनप्रभाग डीएफओ संजय कुमार विश्वाल ने वन कर्मियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और वन कर्मियों को जरुरी निर्देश दिए। डीएफओ संजय विश्ववाल ने बताया कि म्रतक के आश्रितों को शासन की और से मिलने वाली हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने रेंजर और वन कार्मिकों को बाघ प्रभावित क्षेत्र मे पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी करने को कहा , वही घटना के दूसरे दिन वन विभाग की टीम घटना स्थल पर अपनी निगाहें जमाये बैठी रही । बाघ को पकडने के लिए दो पिजरे गन्ने के खेत मे लगाकर उसमें बकरे को बांंध दिया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है,
आए दिन जनपद में कहीं ना कहीं बाघ द्वारा हो रही घटनाओं से होने वाली मौतो को रोक पाने में असफल वन विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर केवल खाना पूर्ति चले जाते हैं इसी घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने अजान घरथनिया मार्ग पर शव रखकर रास्ता जामकर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाने लगे , उनका कहना है की लगातर क्षेत्र में तीसरी घटना है, परिवार वालो ने प्रशासन से 25 लाख रुपये व एक नौकरी की मांग की गई जिस पर मौके पर पहुंचे वन रेंजर नरेश पाल सिंह, नायाब तहसीलदार ,तहसीलदार ,विधायक अमनगिरी, गोला क्षेत्राअधिकारी अजेंद्र कुमार यादव, किसान यूनियन नेता जिला अध्यक्ष दिलवाग सिंह सिद्दू, राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा , हैदराबाद थाना प्रभारी दीपक तिवारी आदि लोगों की मौजूदगी में निर्णय लिया गया की पीड़ित को 10000 रुपए की तुरंत आर्थिक सहायता अंतिम संस्कार के लिए, 10000 रुपए की wwf की तरफ से सहायता तथा 1 लाख की वन विभाग की तरफ से सहायता तथा 4 लाख राजस्व की तरफ से सहायता दी जायेगी , जिसमें महेशपुर वनरेंज रेंजर नरेश पाल सिंह ने बताया की कुल मृतक के परिवार को 520000 की सहायता दी जायेगी , और हिंसक पशुओं से रक्षा के लिए प्रशासन पुख्ता कदम उठाएगी।
महेशपुर वन रेज क्षेत्र मे कुल एक साल में हुई मौतो का विवरण
पहली घटना
13 जुलाई 2023 को लक्ष्मी पुर निवासी बाबूराम 62 वर्षीय को खेत मे चारा काटने समय बाघ ने अपना निवाला बनाया
दूसरी घटना
18 जुलाई 2023 को उदयपुर लोनिपुरवा निवासी रोहित कुमार 22 वर्षीय को गन्ने मे घास काटने समय बाघ के हमले मे जान गवानी पडी
तीसरी घटना
27 नम्बर 2023 को बेलवा निवासी राजेश वर्मा ऊर्फ गुडडू 40 वर्षीय को सुबह शौच के दौरान मौत के घाट उतार दिया।
चौथी घटना 12 अप्रैल 2024 को लंदन पुर के ग्राम हरैया निवासी रामू को गन्ने मे छिपे बैठे बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया
पाचवी घटना
27 अगस्त 2024 को इमलिया निवासी अमरीश भारती को बाघ ने गन्ना बाधने क