रिपोर्ट:रजनीश कुमार

औरैया।डॉक्टर रिचा राजपूत पुत्री डॉक्टर मुलायम सिंह राजपूत निवासी कुलहुरुहा अटसू को पिछड़ा वर्ग आयोग में सद्स्य नियुक्त किया गया डॉक्टर रिचा राजपूत कुलहुरुआ (अटसू) निवासी वर्तमान में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की शोशल मीडिया प्रभारी है। डॉक्टर रिचा राजपूत भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत अटसू से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रह चुकी है। डॉक्टर रिचा राजपूत ने चुनाव हारकर भी जनता के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही। रिचा के मिलन सार नेचर को देखते हुए नगर पंचायत अटसू की जनता ने भी भरपूर आशिर्वाद दीया था। रिचा राजपूत लगभग 1800 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रही थी।


रिचा राजपूत अपने परिवार में 2 बहिनें और एक भाई है। रिचा राजपूत ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अटसू से की। रिचा राजपूत के पिता डॉक्टर मुलायम सिंह राजपूत वरिष्ठ परामर्श दाता उर्सला कानपुर में है। रिचा राजपूत को सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला कल से लगातर जारी है। अटसू नगर पंचायत क्षेत्र में रिचा राजपूत को पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है की उनके पिता कानपुर में रहकर औरैया निवासियों की हर संभव मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed