धनंजय वर्मा
के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में व कार्यवाहक प्रभारी थाना आदित्य यादव के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा
नागेन्द्र कुमार पुत्र रमेश कुमार कस्बा तिकुनिया सुठाना बरसोला थाना तिकुनिया लखीमपुर 2 निर्मल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी रन नगर पोस्ट बनवीर पुर थाना तिकुनिया को
लखीमपुरी को निघासन की तरफ जाने वाले रोड पर जियो रिलायंस पेट्रोल पम्प के बगल मे नेशनल ढाबा के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्त नागेन्द्र, निर्मल उपरोक्त की जामा तलाशी से दो अदद कम्पनी मोबाइल सेमसेंग, एप्पल आई फोन 12 प्रो मोडल एक रंगीन थैले के अन्दर काली पालीथीन में 510 ग्राम मादक पदार्थ स्मैककी बरामदगी हुई है। अभियुक्त नागेन्द्र, निर्मल उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 8/21/29 NDPS Act. के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
मु0अ0सं0 241/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट नागेन्द्र कुमार पुत्र रमेश कुमार कस्बा तिकुनिया सुठाना बरसोला थाना तिकुनिया लखीमपुर 2 निर्मल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी रन नगर पोस्ट बनवीर पुर थाना तिकुनिया लखीमपुरी दो अदद कम्पनी मोबाइल सेमसेंग, एप्पल आई फोन 12 प्रो मोडल व एक रंगीन थैले के अन्दर काली पालीथीन में 510 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।