सनबीम स्कूल वरूणा में 22 बे सब जूनियर स्टेट टेनी क्वाइट चैंपियनशिप का भव्य समापन।
रोहित सेठ
सनबीम वरूणा में एक दिवसीय 22 वे सब जूनियर स्टेट टेनी क्वाइट चैंपियनशिप का उद्घाटन एवं समापन 1 सितंबर 2024 को किया गया प्रतिभागियों में भाग लेने वाले जनपद चंदौली रावटसगंज बलिया गाजीपुर एवं वाराणसी के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.।
किताबी मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे।
बालक वर्ग के टीम चैंपियनशिप में वाराणसी विजेता रहा बलिया उपविजेता रहा गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहा।
बालिका वर्ग के टीम चैंपियनशिप में गाजीपुर विजेता रहा वाराणसी उप विजेता चंदौली तीसरे स्थान पर रहा।
इंडिविजुअल टीम इवेंट में
बालक वर्ग एकल में वाराणसी के तुषार मिश्रा विजेता चंदौली के प्रियांशु पाल उपविजेता रहे।
बालिका वर्ग के एकल में गाजीपुर की काव्या यादव विजेता वह वाराणसी की श्रेया यादव उपविजेता रही।
बालक वर्ग के डबल में वाराणसी के उज्जवल व शुभम विजेता चंदौली के आशुतोष व अरनव उपविजेता रहे।
बालिका वर्ग के डबल में गाजीपुर की सौम्या व काव्या विजेता व वाराणसी की श्रेया और आशी उपविजेता रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील गौतम काशी विद्यापीठ फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड , श्रीमती मनीषा रानी महासचिव जिला टेनी क्वाइट एसोसिएशन आफ वाराणसी , गुरविंदर सिंह, सिकंदर विलियम ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
निर्णायक मंडल में सुभाष सिंह अभिषेक सिंह अखिलेश यादव सत्यनारायण समीर पटेल नीलेश मिश्रा रहे ।
इस अवसर पर अन्य जनपद की कोच एवं सचिव उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन निलेश मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीषा रानी ने किया।