मोदी व बीजेपी के लिये संविधान के मानक के कोई मायने नही,अपने चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिये सभी नियम कानून ताक पर राघवेन्द्र चौबे।
रोहित सेठ
2 सितम्बर सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने मोदी व मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी द्वारा पिछले दस वर्षों से देश को चलाने में संविधान व कानून को ताक पर रख दिया गया हैं,जिसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल जिनका कार्यकाल 29 जुलाई को ही पूर्ण हो गया बिना किसी अधिसूचना के अभी भी पद पर विराजमान है जो कि मोदी सरकार की मनमानी का उदाहरण हैं,राघवेन्द्र चौबे ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र भेज तत्काल प्रभाव से उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की ताकि देश व राज्य में संवैधानिक व्यवस्था बनी रह सके,उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा सरकार का हर कदम लोकतंत्र और संविधान को कुचलने की एक साजिश होती है,इनकी सोच इससे ज्यादे होती ही नहीं,लेकिन इनकी तानाशाही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के रहते कभी नही लागू हो सकते व न ही इनके मंसूबे सफल हो सकते हैं।