अंतर विद्यालय ऐरोबिक्स प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल वरुणा विजेता एवं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल पड़ाव उपविजेता रहे ||
रोहित सेठ
वाराणसी :- जिला जिम्नास्टिक्स संघ द्वारा आयोजित अन्तर विद्यालयीय ऐरोबिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन तीन सितंबर मंगलवार को महमूरगंज स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया | वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों जिसमें मुख्य रूप से संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल,सनबीम स्कूल वरुणा,सेठ एम आर जयपुरिया , आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल,सेंट जान्स स्कूल, सनबीम लहरतारा के बच्चों ने प्रतिभाग किया |
इस प्रतियोगिता में अण्डर – 11, अण्डर -14,अण्डर -19 एवं प्रोत्साहन स्वरूप अण्डर – 8 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें अंडर 11- सनबीम सारनाथ व् अंडर 14 – सनबीम वरुणा और अंडर 19- संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल शानदार प्रदर्शन के साथ रहा जिसके विजेता सनबीम स्कूल ,वरुणा व उपविजेता सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस रहा साथ ही साथ अर्पिता सावर्णकार कों संघ के उपाध्यक्ष पद कि सपत दिलाई गयी | आज कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में आरम्भ स्पोर्ट्स एण्ड फिटनेस एकेडमी के संस्थापक अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मयंक कुमार और अर्पिता स्वर्णकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल कि निर्देशिका सुबीना चोपड़ा एवं विशिष्ठ अतिथि पाणिनि कन्या महाविद्यालय कि प्राचार्या डा.नदिता शास्त्री के साथ संघ के अध्यक्ष डा.सचिन मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही निर्णायक की भूमिका में मि० रविकांत मिश्रा,मि० रोहित रावत एवं मि० प्रशान्त की भूमिका महत्वपूर्ण रही |
यह आयोजन वाराणसी डिस्ट्रिक्ट एरोबिक्स एसोशिएशन के सचिव अखिलेश रावत के दिशा निर्देश में सफल हुई यह जानकारी आयोजन सचिव आशीष शर्मा ने दी ||