राणी सती दादी धाम समिति की ओर से भादी मावस उत्सव मनाया गया।

रोहित सेठ

वाराणसी राम कटोरा स्थित श्री राणी सती मंदिर में राणी सती दादी धाम समिति की ओर से भादी मावस उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह समाज की महिलाएं सज धज कर चुनरी ओड़े मंगल कलश यात्रा प्रभात फेरी निकाली । समाज की महिलाएं पुरुष व बच्चे सामूहिक रूप से घर में राणी सती की पूजन अर्चन कर मंदिर में दादी के मंडप में जात लगाई ।दोपहर मे भागलपुर की मंगल पाठ गायिका तान्या अग्रवाल के नेतृत्व में समाज की महिलाओं के साथ सामूहिक संगीत मय मंगल पाठ पढ़ा गया।और सुगंधित फूलों से दादी का विशेष श्रृंगार की झांकी सजाई गई । भक्तों ने दादी के चरणों में शीश नवा कर।आशीर्वाद प्राप्त किया।भक्तों को प्रथम बार प्रसाद के रूप मेंदादी का खजाना वितरण किया गया। 56 प्रकार के पकवान मिष्ठान का भोग लगाया भक्तों में वितरण हुआऔर संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी मंत्री निधि देव अग्रवाल ने आरती च् लाल उतारी। राजस्थानी भजनों से दादी का बखान किया। अनूप सराफ के नेतृत्व में राणी ने सती श्याम भक्त मंडल ने भजन सुनाए रानी सती मेरे घर आई घर आई घर आई जिस और नजर तेरो चहुंओर नजारा तेरा। प्रेम से बोलो नारायणी नमो नमो, धन घड़ी धन भाग्य हमारा दादी जी हमारे घर पधारो करो स्वागत दादी को, समेत भजन गाए।
संयोजन में अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी मंत्री निधि देव अग्रवाल केशव जालान दीपक बजाज सुरेश तुलस्यान नवीन जालान संजय झुनझुनवाला शरद साह, जगदीश सरावगी आलोक मोदी रवि बूबना महेश टेकरीवाल मनोज अग्रवाल गोपाल तुलस्यान नीता झुनझुनवाला शिखा अग्रवाल पूजा अग्रवाल निधि केडिया शशि अग्रवाल आदि लोगों का संयोजन था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *