रिपोर्ट – विकास मिश्रा
लखीमपुर खीरी
शिक्षक दिवस : कला ,सृजन और सम्मान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जनपद के कला ,विज्ञान एवं कृषि में छात्र एवं छात्राओं को उत्तरोत्तर वृद्धि तथा सर्वांगीण विकास के लिए चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय में कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के द्वारा शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें मेंहदी, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता थी ,सभी प्रतियोगिताओं में छात्र एवम छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।समिति द्वारा गठित निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन के आधार पर विजेताओं को चुना गया,जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम माही जायसवाल, द्वितीय आरुषि एवं तृतीय स्थान मानसी जायसवाल रही ।साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में मानसी जायसवाल प्रथम, अवंतिका जायसवाल द्वितीय ,करण गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे ,एवं पोस्टर प्रतियोगिता जो की स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग पर रही उसमें साक्षी वर्मा प्रथम ,हिमांशु सिंह द्वितीय ,तथा सुधांशु त्रिवेदी तृतीय स्थान पर रहे । समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा एवं सदस्य डॉ. राम प्रकाश वर्मा के द्वारा गठित निर्णायक मंडल जिसमें शिवसागर सिंह,कु. डिंपल शुक्ला,श्रीमती बीनू वर्मा,एवं सहायक श्रीमती आरती मिश्रा,डॉ. शिवानी वर्मा ने मिलकर निर्णय में अपना अमूल्य सहयोग दिया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ.कांति प्रसाद के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ पौध वितरित किए गए। साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.घनश्याम वर्मा,श्री दीपेंद्र वर्मा,श्री वीरेंद्र यादव,श्री अभिषेक दिक्षित,श्री सुरेश,श्री अमन मौर्य, रूपांशी श्रीवास्तव,श्री तरुण,श्री धीरेंद्र,श्री अरुण,श्री अवधेश,श्री रामचंद्र, के साथ-साथ समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।