वाराणसी। हर वर्ष की भांति इस साल भी भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में स्नान के लिए 9 सितंबर को लाखों श्रद्धालओं की भीड़ उमड़ेगी। इसी क्रम में गुरुवार को डीसीपी काशी जोन ने अस्सी स्थित एक होटल में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया।डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि इस बार कुंड में स्नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ आने की संभावना है। इसे देखते हुए मेला क्षेत्र को दो सेक्टर में बांटा जायेगा, जिसमें जल पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस टीम और स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी। और समाज सेवा सोसायटी उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी के पदाधिकारी एवं सदस्य पुलिस प्रशासन वाराणसी के साथ सहयोग करेंगे उन्होंने बताया कि कुंड में एक रास्ते से प्रवेश दिया जाएगा और एक मार्ग वैकल्पिक होगा। अगर दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती है उससे प्रवेश कराया जाएगा।बताया कि सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि कहीं भी किसी तरह की गंदगी ना हो लोगों का किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। वहीं मेडिकल की सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि एंबुलेंस और लोकल डॉक्टर यहां 24 घंटे उपल्ब्ध रहेंगे।वहीं, बैठक में सामाजिक संस्था समाज सेवा सोसायटी एवं मंदिर व्यवस्थापकों के साथ कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें नगर निगम को आदेश दिया गया हैं कि कुंड जाने वाले रास्ते का सीवर सफाई, रास्ते को सही करने का एवं जिन रास्तों से श्रद्धालु जाएंगे वहां मैट बिछाया जाएगा। कुंड में किसी को कपड़ा बदलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। आसपास के गलियों को सिर्फ निकासी का ही आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed