ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ
मो वसीम
स्योहारा। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी पर आधारित विषय पर डी0पी0आर0सी0 गजरौला अमरोहा पर मंडल स्तरीय प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायती राज अधिकारी मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद महेंद्र सिंह,सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा,सीनियर फैकल्टी संभल डॉक्टर नवनीत शेखर व प्रशिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद महेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए ग्रामीण जल आपूर्ति कवरेज,राज्य ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,जल जीवन हैंडओवर और टेकओवर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तत्पश्चात सीनियर फैकल्टी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा द्वारा जल जीवन मिशन निर्मल परियोजना,जल आपूर्ति कार्यक्रम, अटल भू जल योजना,हाइड्रो टेस्टिंग एवं जल गुणवत्ता गुणवत्ता परीक्षण संबंधित विषय पर चर्चा की गई। तत्पश्चात सीनियर फैकल्टी सम्भल नवनीत शेखर द्वारा जल शोधन संयंत्र पंचायती राज विभाग में पेयजल के संचालन एवं रखरखाव, हैंडओवर टेकओवर की वर्तमान स्थिति और शिकायत प्रबंधन जैसे मुद्दों पर बात रखी गई। तथा प्रशिक्षण में प्रशिक्षको द्वारा भी चर्चा की गई।
इस मौके पर उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद महेंद्र सिंह,सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा, सीनियर फैकल्टी सम्भल नवनीत शेखर,प्रशिक्षक ईशांत शर्मा,कुलवीर सिंह,लव कुमार,दीपांकर,अब्दुल कादिर,मौहम्मद वसीम,ममता देवी, प्रीति देवी,सुरेश आर्य, आवरण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।