रिपोर्ट:_ मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी
किरतपुर (बिजनौर)। जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हेड़ा मे पिछले माह हुई जनसेवा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना मे शामिल तीन अभियुको मे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ,जबकी तीसरा अभीयुक्त अभी फरार हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्त से पुलिस ने लूटी हुई नगदी व वारदात में प्रयोग किए गए अवैध तमंचे भी बरामद किए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद नंदलाल उर्फ कुम्हेड़ा में स्थित शिवम कुमार प्रजापति पुत्र चांदराम के जन सेवा केंद्र पर 20 अगस्त की दोपहर को तमंचा धारी तीन बदमाशों ने बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दिया तथा तीनों बदमाश एक मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गए थे। जन सेवा केंद्र स्वामी शिवम कुमार के अनुसार बदमाश उसका एक बैग लूट कर ले गए थे जिसमें लगभग 75000 की नगदी बताई गई थी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तथा पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे, पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। जिसकी वजह से पुलिस की कार्यशाली पर उंगलियां उठनी शुरू हो गयी थी। पुलिस को उस समय सफलता मिली जब अभियुक्त शुभम पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम शादीपुर थाना चांदपुर व आशु पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम बखेड़ी थाना चांदपुर को एक 315 बोर के अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व लूटी हुई 1200 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि लूटी हुई नगदी केवल 2700 रुपए थी। जिसमें से केवल उन्हें 1200 रुपये प्राप्त हुए, अभियुक्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि इस लूट की घटना में उनका एक साथी पवन कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कौशल्या थाना चांदपुर भी शामिल है। पुलिस ने पवन कुमार को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है, पुलिस के अनुसार अभियुक्त पवन कुमार हिस्ट्री शीटर बदमाश है। उसके खिलाफ जनपद अमरोहा के धनोेेरा थाने में एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। दोनों अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी जय भगवान सिंह,प्रभारी स्वीट टीम,सर्विलांस टीम, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार,जितेंद्र कुमार,अजय ठाकुर, मोहम्मद आबिद,उपेंद्र कुमार शामिल रहे।