रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय

बदायूँ।सहसवान (बदायूं) सहसवान में गणेश चतुर्थी महोत्सव के पावन पर्व पर श्री गणेश शोभायात्रा में गणपति बप्पा मोरया के उद्घघोष और धार्मिक धुनों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा अकबराबाद शिव मंदिर श्री गणेश की प्रतिमा का बिधिवत पूजन-अर्चना कर शुभारंभ हुई।

सहसवान की लगभग सभी मोहल्ले में से एक-एक झांकी अखाड़े के साथ जैसे अकबराबाद, जहांगीराबाद, नयागंज, शहबाजपुर, सैफुल्लागंज, मोहल्लों से आकर जहांगीराबाद चौराहे पर एकत्रित होकर निकलना आरंभ हुई गणेश चतुर्थी महोत्सव पर शोभायात्रा में काली अखाड़ा, हनुमान स्वरुप, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती का रोड शो, गणेश जी, शंकर जी, खाटू श्याम, वालाजी दरबार, देव- देवी प्रतिमा झांकिया, गणपति बप्पा मोरया गाते हुए श्रद्धालू भक्तजनों की टोली, सुंदर सुंदर कलाकारों द्वारा अद्भुत दृश्य झांकी, भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ निकली शोभायात्रा , जहांगीराबाद, नयागंज मैन चौराह, सरस्वती शिशु मंदिर नया गंज से नवादा चौराहा, सहसवान कोतवाली, विल्सन गंज पठान टोला से होती हुई तहसील रोड कचहरी पर पहुंच कर समापन होने के उपरांत भगवान श्री गणेश जी प्रतिमा के लिए पूजा-पाठ कर मंदिर प्रांगण में गणपित बप्पा मोरिया उद्घघोष की गूंज के साथ विराजमान कर स्थापित किया गया। शोभायात्रा के दौरान गणेश भक्तों में काफी उत्साह रहा पुष्प वर्षा की।


इस दौरान सेवादार चंद्रपाल मौर्य, सभासद, सौरभ महेश्वरी, बंटी, अंकित महेश्वरी, सनी, संजीव, सौरव गुप्ता, गोपाल पटबा,संजीव, विपिन सैनी,विनीत अवतर शर्मा, पुत्तन आजाद, सलमान हैदर, महेश्वरी, राहुल महेश्वरी, देवेंद्र प्रजापति, आदर्श सक्सेना, विनीत माहेश्वरी, अनुज महेश्वरी, सहित काफी संख्या श्री गणेश सेवादार मौजूद रहे। इस बीच पुलिस का भी बड़ा सहयोग रहा ।

/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed