वाराणसी। सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुंड में स्नान करने के लिए वाराणसी समेत कई जिलों व प्रांतों से श्रद्धालु जुटेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा प्वाइंट को चेक किया। साथ ही भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजाम भी देखा। अधिकारियों ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। एसीपी और डीसीपी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा प्वाइंटों पर महिला पुलिसकर्मी और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ ही आने वाले रास्ते पर सिर्फ आने वाले ही आएंगे और जाने वाले रास्ते से जाने वाले जाएंगे। वैकल्पिक रास्ते पर किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं होगी। उसी रास्ते का उपयोग किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 5 एडिशनल एसपी, 8 क्षेत्राधिकारी, 14 निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक सहित 200 पुलिसकर्मी 100 महिला पुलिसकर्मी एक कंपनी पीएसी एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनात की जाएगी। ताकि किसी भी तरह की घटना न होने पाए। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की गई है। कुंड के भीतर एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान तैनात होंगे। वालंटियर भी मदद के लिए वहां मौजूद रहेंगे। भीड़ भाड़ की निगरानी सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन से किया जाएगा। सोमवार की रात्रि में 12 बजे से स्नान चालू होगा। इसके लिए रविवार से ही वहां लोग कतर बध होकर लाइन में स्नान करने के लिए अपनी बारी के इंतजार में लग गए हैं। नगर निगम की तरफ से बैरिकेडिंग के ऊपर धूप से बचने के लिए पर्दा डलवाया गया है। कुंड में स्नान करने के बाद मान्यताओं के अनुसार पांच फलों का दान भी करते हैं। दुकानें सज गई हैं, मेला का आगाज हो गया है, जिसके कारण क्षेत्र में भीड़ भाड़ दिखने लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed