आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार

शिवाला तिराहा। नीमगांव थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम को जाने वाली सड़क जर्जर हालत में अपना अस्तित्व होती नजर आ रही है।

ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि सड़क का पुनः निर्माण कार्य करने को लेकर उदासीन बने हुए हैं।

यह मार्ग नीमगांव कस्बे से होते हुए आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला देवरी सड़क से शिवपुरी तक सड़क जर्जर हालत में है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर अधिकांश कृषि भूमि रहने व देवरी ग्राम पंचायत जहां बना लक्ष्मी नारायण मंदिर जो देवरी गांव का धार्मिक पर्यटक स्थल को आने वाले हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं मंदिर आना-जाना लगा रहता है। इस बदहाल सड़क को देखकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग करते हुए उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *