रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ

बदायूं।आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक का आठवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना एजुकेटर व्यवस्था के खिलाफ जारी एटक का जलवा कायम रहा ।आज भारी संख्या में आंगनबाड़ी बहनो की भीड़ जुटी 2016 की तरह मालवीय आवास गृह का प्रांगण पूरी तरह खचाखच भर गया जमकर नारेबाजी की एजुकेटर व्यवस्था किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे एक स्वर में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ियों ने आवाज दी। एक संगठन दर्जन भर आंगनबाड़ियों को लेकर जिला मुख्यालय जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंच कर ज्ञापन देकर बेरिंग वापिस हुआ जिस संगठन ने आज रैली निकालकर प्रदर्शन करने की बात की चंद कदमों तक ही जा सके ना कोई टेंट लगा है ना कोई माइक लगा एटक ने ही अपने पंडाल में आंगनबाड़ियों को जगह दी। आंगनबाड़ी श्रमिक संगठन एटक की जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने कहा यहाँ कोई राजनीति नहीं हो रही है हमारी लड़ाई आर पार के साथ है और हम लोग इस लड़ाई के लिए जारी रखेंगे परंतु आठवें दिन भी प्रशासन ने कोई वार्ता की पहल नहीं की है जबकि चार दिन से लगातार पांच आंगनबाड़ी बहनें निरंतर किरमिक अनशन पर बैठ रही है प्रशासन आंगनवाड़ी बहनों की बात नहीं सुन रहा है परंतु जिले में आंदोलन में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पूरा जिला एकजुट हो चुका है अब पूरे देश भर में यह आवाज गूंज रही है सारे संगठन लखनऊ में भी संयुक्त मोर्चा बनाकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर चुके हैं दिल्ली कूच की भी पूरी तैयारी है लखनऊ में भी रैली करने का कार्यक्रम संगठन कर रहे हैं जैसे ही संगठन की घोषणा होगी बदायूं से भारी संख्या में आंगनबाड़ी बहाने लखनऊ की तैयारी में जुट जाएगी आज मालवीय आवास गृह में भीषण गर्मी में हजारों की तादाद में आंगनवाड़ी बहने अपनी गुलाबी ड्रेस में आई थी इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ममता भदौरिया सुधा उपाध्याय सुषमा गंगवार बृजेश महेश्वरी द्वारा व्यवस्था की कमान संभाली गई उन्होंने कहा एजुकेटर व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देनी पड़े परंतु जिला प्रशासन की भी इतनी भीषण गर्मी में कोई भी पहल दिखाई नहीं दे रही है।

इन लोगों ने आंगनबाड़ी बहनों से कहा कुछ लोग आंगनबाड़ी बहनों को बहकने का काम कर रहे हैं यह लड़ाई हर आंगनवाड़ी बहन की है क्योंकि एजुकेटर व्यवस्था लागू होते ही हमारी आंगनबाड़ी बहने पूरी तरह अपना अस्तित्व खो देगी इनसे बेगार ली जाएगी आज आंगनबाड़ी बहनों ने कहां हम किसी भी कीमत पर आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे सरकार को हमारी मांग माननी पड़ेगी सरकार ने जो वायदा किया दसहजार मानदेय हर कीमत पर सरकार को देना पड़ेगा हमारा संघर्ष जारी है प्रशासन इतनी बड़ी संख्या में बहनों के लिए कोई भी टॉयलेट पानी बिजली आदि की व्यवस्था नहीं कर पाई है यह बड़ी शर्म की बात है जबकि 8 दिन से लगातार धरना चल रहा है इस अवसर पर सरिता श्रीवास्तव अर्चना सक्सेना मुमताज अफसाना चंद्रावती विनीता नीतू शोभा वर्मा सूरजमुखी वर्षा रानी चांद भी पुष्पा देवी मुन्नी देवी लक्ष्मी उर्मिला अनीता रूपवती उषा देवी हंसमुखी आदि भारी संख्या में मौजूद रही किरमिक अनशन पर बैठने वाली अर्चना कुमारी अलापुर भोगी सुषमा देवी उझानी अनीता देवी बहादुरगंज उझानी संतोष कुमारी अब्दुल्लागंज बैठी जिन्हें फूल माला पहनकर किरमिकअनशन पर बैठी प्रतिदिन क्रम बदलकर सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक भूख हड़ताल पर रहती हैं अनिश्चितकालीन धरना प्रतिदिन जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed