रिपोर्ट- हरेन्द्र प्रताप सिंह
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना बिजुआ चौकी क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव का मामला, जहां विवाहिता की संदिग्ध परस्थितियों के चलते हुई मौत करीब 5 साल पहले सुमित पुत्र गया प्रसाद निवासी मोहन पुरवा के साथ हुआ था प्रेम-विवाह लड़की के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालो ने जहर देकर पुत्री चीनू को मार दिया। लड़की के पिता विष्णु ने पुलिस तहरीर में बताया दामाद सुमित और उसके माता पिता आये दिन मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे लड़की के बाबा की मौत पर भी मायके नही आने दिया। बिजुआ पुलिस मौके पर मौजूद । परिजनो की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दामाद सुमित ससुर गयाप्रसाद,सास शांति देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।