जलझूलनी एकादशी फूल ढोल ग्यारस पर ब्रह्म भाट् राव समाज मंदिर के श्री चारभुजा नाथ गांव में निकले अपनी प्रजा का हाल जानने।

रिपोर्ट राहुल गागडिया✍️👆

भुनिया खेड़ी जलझूलनी एकादशी पर भगवान श्री चारभुजा नाथ की झांकी वह बेवाण निकाले गए। गांव भुनिया खेड़ी ब्रह्म भाट् चारभुजा मंदिर से ढोल , बैंड बाजे, डीजे के साथ बैवाण मैं विराजे ठाकुर जी के साथ ब्रह्म भाट् समाज के पुरुष व महिला गुलाल, फूलों की होली के साथ नाचते गाते हुए गांव के सर्वर मैं जलविहार करवाया, चारभुजा युवा संगठन द्वारा मंदिर में सभा मंडप मैं बैवाण को विराजमान कर महा आरती की वह प्रसाद वितरण किया। वह चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी ने समाज की तरक्की व सकुशलता के लिए प्रार्थना की।वही चारभुजा युवा संगठन के अध्यक्ष अंबालाल जी पिपलोदा, भाट समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल राव के तत्वाधान में राजस्थान के सुप्रसिद्ध सुर सम्राट भजन गायक नंदलाल भाट ने भगवान श्री चारभुजा नाथ की भजन संध्या में अपने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। चारभुजा युवा संगठन द्वारा समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली यो को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चारभुजा नाथ के धर्म सभा आयोजन में समाज के कई जिलों सेसमाज जन भक्त श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।व ग्वालटोली नीमच व जग्गा खेड़ी, कोटा के समाज में विशेष योगदान देने पर उनको भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देखकर धन्यवाद अभिवादन किया। कार्यक्रम में प्रभु लाल उस्ताद, पूर्व अध्यक्ष प्रभु लाल प्रतापगढ़, , उपाध्यक्ष घनश्याम गागडिया। पूर्व रामप्रसाद हासपुर, पूर्व अध्यक्ष रमेश देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष अंबालाल जी फूलनवा, चारभुजा युवा संगठन, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा शंकर भटेवरा, पूर्व उपाध्यक्ष धनराज भाट, पूर्व सचिव राकेश सोनावत ,पूर्व महासचिव विजेश कलालिया , गोपाल राव अनिल राव कई संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *