बरेली में फर्जी डिग्री मामले में फरार आरोपी विजय शर्मा की गिरफ्तारी पर एस एस पी ने 25000 हजार का इनाम घोषित किया इसकी संपत्ति का भी व्योरा जुटाया जा रहा है।

रिपोटर प्रदीप पांण्डेय बदायूँ

बरेली के फर्जी डिग्री के मामले में जेल गए शेर अली जाफ़री के साझेदार विजय शर्मा ने काली कमाई से करोड़ो रूपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया। मामूली ड्राइवर से करोड़ पति बने विजय शर्मा ने बरेली से लेकर बदायूँ तक मंहगे भू खण्ड खरीदे शांति बिहार के सत्यदेव स्कूल बाली गली में उसका जावेश्वरी नरेश चेरेटेविल अस्पताल भी बिना पंजीकरण के चल रहा है अब स्वास्थ विभाग भी उसे शील करने की तैयारी कर रहा है वही एस एस पी ने विजय शर्मा पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है सुभाष नगर थाना छेत्र के शांति बिहार का रहने बाला विजय शर्मा खुसरो कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफ़री के सम्पर्क में आने के बाद फर्श से अर्श तक पहुँच गया ।डी फार्म की फर्जी डिग्रियां बाटकर 379 छात्र छात्राओं से 369 करोड़ की ठगी के मामले में वांछित विजय शर्मा कुछ साल पहले खुद की कंसल्टेंसी चलाता था जाफ़री के अनुबंध के बाद उसने अकूत सम्पत्ती बनायी ।साउथ सिटी के पास बेश कीमती भू खण्ड है लग्जरी गाड़ियों का शौकीन ।विजय शर्मा लग्जरी गाड़ियों का शौकीन था उसके पास तीन लग्जरी गाड़िया है फर्जी डिग्रियां बाटकर करोड़ो रूपये कमाने के बाद वह सफेदपोश नेताओ के सम्पर्क में था कैन्ट बिधान सभा छेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था एक राज नेता से उसकी काफी नजदीकियां भी बताई जा रही है ।एस आई टी जुटा रही व्योरा वर्जन एस एस पी अनुराग आर्य ने बताया कि विजय शर्मा पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है एस आई टी उसकी संपत्ति का व्योरा भी जुटा रही है फर्जी डिग्रियां देकर छात्र छात्राओं से की गई ठगी के मामले में जाफ़री और विजय शर्मा के कुछ करीबी भी पुलिस के रडार पर है उनकी भी गोपनीय जाँच की जा रही है ।ए सी एम ओ नोडल अधिकारी पंजीयन डॉक्टर लईक अंसारी ने कहा कि जावेश्वरी नरेश चेरिटेविल अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण नही है पुलिस की रिपोर्ट मिलने के इंतजार है सम्बंधित डॉक्टरों की डिग्रियों की भी पड़ताल की जाएगी अस्पताल को भी शील किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *