जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं के तत्वाधान में ओमकार सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बदायूं एवं कुंमर अंकित चौहान पूर्व प्रत्याशी एवं जिला महासचिव 114 बिल्सी विधानसभा के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बिल्सी तहसील पर किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी बिल्सी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के लिए चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । विद्युत विभाग की मनमानी तथा घोर लापरवाही से परेशान घरेलू उपभोक्ता तथा किसानों के हित में ठोस नियम बनाकर बिजली कटौती से निजात दिलाई जाए ।
लाइनमैन संविदा कर्मी द्वारा लाइन को समय पर ठीक ना करना जिसके कारण बिजली का समय पर सुचारू रूप से संचालन ना हो पाना मेन समस्या है । घर के मीटर रीडर द्वारा बिल निकाल कर उपभोक्ता से बिल भुगतान में समझौता के साथ घर पर अवैध वसूली करने की जांच कराई जाए । बिजली विभाग कर्मियों की लापरवाही से मशीनों एवं ट्यूबेल पर किसानों की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लापरवाह कर्मियों पर सरकार द्वारा कार्रवाई कर नुकसान की भरपाई कराई जाए । सभी कार्यकर्ताओं ने इन जन समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर शासन से कार्रवाई की मांग की ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)