रिपोर्ट: प्रदीप पाण्डेय
बदायूँ।दातागंज के मोहल्ला अरेला से जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज किया गया। जिसकी सदारत दातागंज की सभी मस्जिदों के इमामों ने की। जुलूस नगर के मोहल्ला ख्वाजा नगर, गौसनगर, तहसील रोड से होता हुआ मोहल्ला तकिया पर संपन्न हुआ। जहां नात ख्वानी और अजीम जलसे की महफिल सजाई गई। जलसे में हुजूर मोहम्मद साहब की शान में नातें गुनगुनाई हैं और तकरीर पेश की गई। जुलूस के रास्तों पर जगह जगह लंगरदारी कर तबररुख तकसीम किया गया। जुलूस में स्कूल और मदरसों के बच्चों की आमद और उसमें शामिल झांकियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। जुलूस के वक्त सरकार की आमद मरहबा, जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।
जुलूस के रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सिंह एडवोकेट, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नैना गुप्ता के पति अनूप गुप्ता, गौरव गुप्ता, मोहम्मद इशाक एडवोकेट, आतिफ खां, मस्जिद मुनव्वरिया के सज्जादानशीन हसीब मुजफ्फर उर्फ चांद मियां, मोहम्मद मियां, एम फिरोज, शेबन खां , हनीफ़ भाई मोहम्मद फाकिर, आदिल सकलैनी, अतफ खां, इशाक मेंबर, इरशाद अब्बासी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद अजीम और मोहम्मद नदीम आदि जिम्मेदार लोग जुलूस में मौजूद रहे। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान कस्बे की सभी मस्जिदों और प्रतिष्ठानों को खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था। साथ ही दातागंज कोतवाली पुलिस जुलूस के दौरान साथ रही। वहीं नगर पालिका परिषद के द्वारा जुलूस के मार्गों पर विशेष साफ सफाई और चुना डलवाया गया।