यूपी।जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई है। पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत कोई भी छात्र फॉर्म भरने से रह गया है तो वह अपने स्कूल के हैडमास्टर की मदद से अपना फार्म भरकर तुरंत किसी भी अटल सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फार्म अपलोड करवा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अथवा छात्रा की उम्र 1मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए।