सीबीएसई क्लस्टर-V बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024: सनबीम सनसिटी अंडर 14 टीम ने जीता चैंपियनशिप ट्रॉफी।
रोहित सेठ
वाराणसी: शकुन विद्या निकेतन, प्रयागराज में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सनबीम सनसिटी की अंडर 14 बॉयज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। इस शानदार जीत के साथ टीम ने सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जो 14 से 20 अक्टूबर तक जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा में आयोजित होगी। टीम के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल से सभी का दिल जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ी हैं: आदर्श कुमार, अनीमेश सेहरा, विदित राय, आरव कुमार जायसवाल, आयुष कुमार, अभिज्ञान प्रकाश, अमन प्रकाश, अमृत जायसवाल, नवनीत कुमार झा, क्षितिज राय, रौनक कुमार, अमन कुमार Iटीम के कोच श्री राजेश तिवारी और मैनेजर श्री अशिफ खान ने खिलाड़ियों को बेहतरीन मार्गदर्शन दिया, जिसके परिणामस्वरूप टीम ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की।
अब सभी की निगाहें आगरा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप पर टिकी हैं, जहां टीम एक बार फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार है। प्रयागराज के लोगों में इस जीत को लेकर काफी उत्साह है, और टीम की जीत ने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर सनबीम ग्रुप के चेयरमैन श्री दीपक मधोक , वाईस चेयर पर्सन श्रीमती भारती मधोक, अस्सिटेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता व विद्यलाय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने विजेताओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।