रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ।जगवीर सिंह सहायक विकास अधिकारी रहे कार्यक्रम में इफको से महोदय डा. आर. के. नायक, उप महाप्रबंधक लखनऊ, श्री जितेंद्र कुमार गंगवार, क्षेत्र प्रबंधक इफको, अनमोल रत्न एजीटी इफको बदायूं, श्री अनिल कुमार यादवएसएफए बदायूं, बिक्री केन्द्र प्रभारी, आईएफएफडीसी और एग्रीजंक्शन, अन्य समितियों के 84 केन्द्र प्रभारियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र कुमार ने किया।

उप महाप्रबंधक महोदय श्री आर के नायक ने इफको के नैनो यूरिया,नैनो डीएपी की बिक्री को बढ़ाने हेतु सभी वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। अनमोल रत्न कृषि स्नातक प्रशिक्षु इफको बदायूं ने जैव उर्वरक के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त श्री एस डी रावत जी ने बिक्री केंद्रों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के अपने। खेत के अनुभव साझा किए ।
प्रोग्रेसिव किस श्री रामवीर सिंह द्वारा बाजारा की फसल में नैनो यूरिया एवं सागरिका के स्प्रे से हुए लाभ एवं उपयोगिता पर अपने अनुभव साझे किए गए।
श्री अनमोल रतन कृषि स्नातक प्रशिक्षु बदायूं ने सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *