रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने का उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
22 सितंबर मोहम्मदी खीरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा।शिविर में 60 वर्ष से ऊपर- आयु के वरिष्ठ जनों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर खून की जांच तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।शिविर में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को ₹500000 वाले निशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए उपयोग में होने वाला आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा।इस योजना के लिए आवश्यक है कि लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक हो तथा राशन कार्ड में उम्र 60 वर्ष से कम ना हो।शिविर का क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शुभारम्भ करके क्षेत्रीय जनता को इस विषय में शासन की नीतियों के बारे में अवगत भी कराया जाएगा।*