रिपोर्ट – जीत नाग
फतेहपुर बाराबंकी। खाकी के कई रुप आपने देखे होंगे। कभी अपराधियों पर सख्त तो कभी आमजन के प्रति कुशल व्यवहार भी देखा होगा। लेकिन यहां खाकी का एक ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया है जो चर्चा का विषय बन गया है। दुर्घटना में घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को गुजर रहे पुलिस कर्मी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया हालांकि जीवन ने साथ नहीं दिया और युवक की मौत हो गया।
बता दें कि थाना मोहम्मद पुर खाला के बेलहरा निवासी बाइक सवार शिवम सिंह बीते 18 सितंबर को ई रिक्शा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े शिवम को उधर से गुजर रहे बेलहरा चौकी के सिपाही अजीत सिंह ने तुरंत अपनी बाइक रोकर उसे उठाया और खून से लथपथ हालत में अपने सहयोगी के साथ मिलकर बिना विलंब किए तुरंत सर में कपड़ा लपेट कर अपनी गाड़ी से लखनऊ पहुंचाया हालांकि जीवन ने साथ नहीं दिया और शिवम सिंह की मौत हो गई। कांस्टेबल अजीत सिंह ने बताया कि युवक के सिर में काफी चोटें थीं तथा वह अचेत हालत में सड़क पर पड़ा था। होश में भी नहीं था तो हमने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जबकि हमारी वर्दी में खून भी लग गया था लेकिन हमारे लिए किसी का जीवन बचान वर्दी से अहम था क्यों कि हम भी किसी मां के लाल हैं। बहरहाल खाकी वर्दी की इस मानवता के कारण समय रहते उसे अस्पताल जरूर पहुंचा दिया गया।सिपाही की इस मानवता की लोग सराहना कर रहे हैं।