रिपोर्ट – अनुज कुमार शुक्ला
सम्पूर्णा नगर-खीरी के कस्बे में पत्रकार संगठन ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के बैनर तले वरिष्ठ पत्रकार बबलू गुप्ता की अध्यक्षता में खीरी व पीलीभीत जिले के हजारा क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक हुई। बबलू गुप्ता ने भारत के चौथे स्तंभ के महत्व को समझाया और पत्रकारों को सदैव सत्य के लिए कलम चलाने, गलत और गलत का साथ कभी न देने की बात कही व सभी पत्रकार साथियों से संगठित रहकर एकता का परिचय देने को कहा। यशपाल सैनी ने कहा कि इधर कुछ महीनो से पत्रकारों का शोषण बढ़ गया है, इससे घबराए नहीं बल्कि कलम को अपनी ताकत और ढाल बनाकर सदैव एक जुट रहें। ऐप्जा द्वारा पूर्व में पत्रकार हितों को लेकर किए गए कार्यों पर वार्ता कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में बबलू गुप्ता, यशपाल सैनी, गोविंद, विवेक कुमार सिंह, दिलीप जायसवाल, संतोष मित्रा, मनोज प्रजापति, मिथलेश वर्मा, अरुण सूरी, गणेश, पुनीत यादव, रोशन, राम कुमार व संजीव झांझी सहित अन्य कई पत्रकारगण मौजूद रहे।