🔵पुलिस के छूटे पसीने कई बार लगा जाम। सुबह 5 बजे से भीषण गर्मी में टोकन लेने को जुटी भीड़,दो बजे से बटते हैं टोकन..

रिपोर्ट:मनीष कान्त शर्मा
ब्लॉक जगत बदायूँ

बदायूँ ।उझयानी आधार कार्ड नया बनवाना हो या संशोधन लोगों के जी का जंजाल बन गया है। पोस्टआफिस के सामने सुबह 5 बजे से जुटे लोगों का गर्मी में बुरा हाल हो गया महिलाएं व बच्चे बूंद बूंद पानी को तरस गये। टोकन लेने को भीड इतनी जुटी कि व्यवस्था सुचारू करने को पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गये,भीड के आगे पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आऐ। दोपहर दो बजे भूखे प्यासे लोगों को टोकन लेना दुश्वार हो गया। भीड के चलते स्टेशन रोड पर कई बार जाम लगा। कुछ टोकन पाने में कामयाब रहे वहीं सेकडों का नंबर नहीं आया वह मायूस होकर घर लौट गये।

पोस्टमास्टर अश्वनी माहेश्वरी नये आधार कार्ड व संशोधन को पूरे सप्ताह के टोकन एक ही दिन बांटते हैं, हर टोकन पर तारीख अंकित होती है । वह उसी दिन आकर अपने आधार कार्ड का संशोधन करा सकता है। श्री माहेश्वरी का कहना है कि दोपहर दो बजे तक पोस्टआफिस का काम सुचारू तरीके से हो जाता है। अगर आधार कार्ड का काम सुबह शुरू कर दें तो पोस्टआफिस के अन्य कार्य नहीं हो पाते। इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है। आधार कार्ड बनाने की भी एक लिमिट ऊपर से तय है। उसी आधार से टोकन वितरित किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *