रिपोर्ट: मोहम्मद जाबिर अंसारी
लखीमपुर खीरी।पलियाकलां-खीरी।
🔵यह धरती हमारी माँ है, मातृभूमि की रक्षा हमारा दायित्व : अनूप मिश्रा।
🔵व्यापार मण्डल के तत्वावधान में पलिया बचाओ समिति की बैठक में बनी बाढ़ से निपटने की रणनीति।
नगर व्यापार मण्डल के तत्वावधान में सम्पूर्ण पलिया क्षेत्र में व्याप्त बाढ़ की विभीषिका व गन्ना भुगतान समाधान की चिरप्रतिक्षित समस्याओं से जूझ रहे सभी क्षेत्रवासियों के दर्द को साझा करने और समस्याओं के समाधान पर चिन्तन करते हुये सर्व सम्मति से आगे की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में बनबसा, शारदा व सुहेली बैराज सफाई की सफाई व डिसिल्टिंग के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते हुये अफसर शाही के बोझ तले बन्द कमरों में बनीं योजनायें की विफलता पर बीते दशकों से सरकार व जनप्रतिनिधियों की अक्षमताओं पर विचार विमर्श करते हुये नयी रणनीति पर कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देने घोषणा करते हुये नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने कहा कि नगर व्यापार मण्डल के तत्वधान में पलिया क्षेत्र बचाओ अभियान के तहत आमंत्रित आप सभी बुद्धिजीवी महानुभावो का हृदतल नगर व्यापार मंडल की ओर से हार्दिक वंदन एवं अभिनन्दन करता हूँ।
आज हम सभी जागरूक नागरिकगण सम्पूर्ण पलिया क्षेत्र में व्याप्त बाढ़ की विभीषिका व गन्ना भुगतान समाधान की चिरप्रतिक्षित समस्याओं से जूझ रहे सभी क्षेत्रवासियों के दर्द को साझा करने और समस्याओं के समाधान पर चिन्तन करते हुये सर्व सम्मति से आगे की रणनीति तैयार करने के लिये एकत्रित हुये हैं।
पलिया क्षेत्र से बाढ़ व गन्ना भुगतान की समस्या समाधान हेतु क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से प्रदेश व राष्ट्रीय पटल तक पैरवी कर समाधान करवाया जायेगा।बैठक में सतविंदर पाल सिंह बॉबी सचिव बस यूनियन पलिया, समाजसेवी आलोक मिश्रा भैया,किसान नेता सुखवंत सिंह, विश्व हिंदू परिषद सह जिलामंत्री इंद्रपाल चौहान,सह संयोजक चंदन कनौजिया, समरसता प्रमुख अखिलेश वर्मा, फुरकान अंसारी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जफर अहमद टीटूसरदार भगत सिंह सेवा संस्थान, कामरेड कमलेश रॉय माले, आचार्य वेद मिश्रा पंचमुखी सेवा संस्थान, आचार्य सोमेश माधव श्रीकुल सेवा संस्थान,नीलू सेठ, सरदार संदीप सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष पलिया, सुरेश मिश्रा, राकेश मिश्रा ,राजेश भारतीय श्रीराम लीला कमेटी, राधेश्याम गुप्ता संपत्ति क्रय विक्रय संगठन, किसान नेता गुरदयाल सिंह, अभिषेक मिश्रा व्यवसायी, समाजसेवी रवि गुप्ता, सरदार हरविंदर सिंह बस यूनियन,महामन्त्री संदीप बंसल, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, गोपी मौर्या, यदुनन्दन पाण्डेय प्रबंधक पलिया लखीमपुर बस यूनियन, विनीत मिश्रा, धनेंद्र शुक्ला, सक्षम शुक्ला हिन्दू युवा वाहिनी, अशोक मिश्रा,चाँद कुमार जैन,संजय गुप्ता, विजय नारायण महेंद्रा सहित भारी संख्या में गन्ना किसान, व्यापारी, मजदूर, समाजसेवियों सहित स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संचालन वरिष्ठ व्यवसायी समाजसेवी अमर गुप्ता, फुरकान अंसारी ने संयुक्तरूप से किया। । स्क्रिप्ट मोहम्मद जाबिर अंसारी तहसील पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी