सोनी यादव ने जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर की पत्रकार वार्ता।
भावना जयसवाल पर लगाया आरोप।।
रोहित सेठ
वाराणसी।प्रार्थिनी साधना यादव पत्नी बबलू यादव निवासिनी एस 11/38-1-जे चौकाघाट, थाना जैतपुरा, जिला वाराणसी की है प्रार्थिनी के मकान के बगल मे सतीश जायसवाल का मकान है सतीश जायसवाल व उसकी पत्नी कलावती जायसवाल व पुत्री भावना जायसवाल व पुत्र अतुल जायसवाल एक अन्य व्यक्ति से मिलकर एक गुट बनाए हुए है जिनका सम्बन्ध आपराधिक किस्म के लोगों से है उपरोक्त लोग प्रार्थिनी के परिवार की जमीन को गुण्डई पूर्वक अवैध ढ़ग से कब्जा करने के लिए आये दिन उसकी जमीन पर तोड़ फोड़ करते है उसका रास्ता बन्द करने के लिए तरह तरह के अवरोध उत्पन्न करते है, रोकने पर मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो जाते है तथा भावना जायसवाल जो गलत किस्म की लड़की है प्रार्थिनी के परिवार को रेप के फर्जी मुकदमें में फँसाने की धमकी दिया करती है इस सम्बन्ध में कई बार प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष जैतपुरा को दिया जा चुका है किन्तु प्रार्थिनी की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है और उपरोक्त लोग मनबढ़ किस्म के हो गये है, वही दिनांक 23,09.2024 की रात में मेरे जमीन की दीवाल गिरा दी और मेरे टीन सेट को गिरा दिया पूछने पर उपरोक्त लोगो ने धमकी दिया की जहाँ जाना हो वहां जाओ थाना जैतपुरा मेरे विरूद्ध कोई कार्यवाही नही करेगी क्योकि थाना जैतपुरा में मेरी काफी अच्छी पैठ है प्रार्थिनी व उसका परिवार बहुत ही डरा हुआ है उपरोक्त लोग कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई संगीन घटना कारित कर सकते है।