रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
ब्लॉक जगत बदायूँ

बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ित गरीब परिवारों के लोगों को राहत सामग्री किट भेंट की गई।स्काउट संस्था के डा.एसके गुप्ता और डा.उमेश गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में स्काउट टीम को रवाना किया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में घर से बेघर हुए लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए स्काउट संस्था हमेशा आगे रही है। श्री सक्सेना के नेतृत्व में डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी स्काउट सत्यपाल गुप्ता, डीटीसी गाइड पूर्वी सक्सेना, जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, गाइड संजना पाल, वंदना, स्काउट आशीष कुमार, रोहित गुप्ता, प्रेम कश्यप, देवांश मिश्रा, गुड्डू पूरी स्काउट टीम के साथ बाढ़ क्षेत्र पहुंचे।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट टीम ने गांव हर्रामपुर, मौजमपुर, नवादा, गढ़िया आदि बाढ़ क्षेत्र प्रभावित गांवों में पहुंचे। स्काउट टीम ने बाढ़ पीड़ित गरीब 400 परिवारों को आटा, चावल, नमक, चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस की बाढ़ राहत सामग्री की किट दी। गांवों के आसपास पानी का बहाव तेज होने की वजह से दैयनीय स्थिति है। बाजरा, उरद आदि की फसलें बर्वाद हो गईं। धान की फसल थोड़ी बहुत बची है। राजेश्वर यादव और शिक्षक प्रेम सिंह ने चारों गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाई। रामपाल और दुर्गेश ने गांवों में जाकर गरीब असहाय बाढ़ पीड़ितों लोगों को बुलाया। इस मौके पर निखिल चौहान, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed