रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
आज दिनांक 26/09/24 को मोहम्मदी गन्ना सोसायटी के डेलीगेट चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि मोहम्मदी गन्ना समिति मे डेलीगेट 169 ,तथा जेवी गज और पसगवां गन्ना सोसायटी के 432 पदों पर आज 10 बजे से 05 बजे तक नामांकन होगा,घारा 144 लागू है,उन्होंने बताया कि पर्चा लेने केवल उम्मीदवार की अंदर प्रवेश पाएगा , नामांकन दाखिल करने के समय दो प्रस्तावक उम्मीदवार के साथ प्रवेश पाएंगे, शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई की जाएगी, वहीं पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिह ने बताया कि नामांकन स्थल पर किसी का मोबाइल अंदर प्रवेश नहीं होगा केवल आर.ओ.और.एआरओ का मोबाइल अंदर रहेगा गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस शक्ति के साथ में पेश आएगी, कोई भी व्यक्ति नामांकन स्थल के आसपास शस्त्र नहीं ले जाएगा अगर शिकायत मिली तो उसके शस्त्र के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी