रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर

परिवहन अधिकारी कौशलेंद्र कुमार की कार्यवाही सवालों के घेरे में

दिनांक 26 सितंबर मोहम्मदी बस यूनियन की शिकायत पर परिवहन अधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने 11 ई रिक्शों को सीज कर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए निकल गये कौशलेंद्र ने बताया कि जो ई रिक्शा सीज किऐ गये उनका रजिस्ट्रेशन सहित नमबर प्लेट भी नहीं थी सोचनीय विषय है कि कौशलेंद्र साहब जब मोहम्मदी आते है उनको गरीब, असहाय लोगों के ई रिक्शा ही नज़र आते बाकी वाहन उनको दिखाई नहीं देते मोहम्मदी, अमीर नगर जेबी गंज ऊचौलिया से बडी तादाद मे डबल टेकर बस अन्य वाहन बगैर रोक टोक के चलते हैं साहब लखीमपुर से मोहम्मदी आ जाते है परंतु 65 किलो मीटर मे इनको कहीं भी डग्गामार वाहन नहीं मिलते,केवल गरीब के वाहनों को जो कि अपना/ अपने परिवार का जीवनयापन के लिए सुबह से शाम तक चलाते हैं तब जाकर कहीं 2-4 सौ की कमाई करपाते हैं ऐसे गरीबों की रोजी रोटी पर रोक लगा करके उनके ई रिक्शों को सीजकर अपने/ आप अपनी पीठ थपथपा कर अपनी /अपने आप में वाह वाहीकर निकल लेते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed