रिपोर्ट:प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ
🔵वीडियो बना रहे युवक की तरफ देखकर लेखपाल दो बार कु छ बोलता है ।तभी लेखपाल के सामने खड़ा युवक कुछ देर बाद आकर कुछ रुपये लेखपाल के हाथ मे देता है।
जनपद बरेली में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। सरकार भले ही भ्र्ष्टाचार पर अंकुश के दावे कर रही है।पर कुछ कर्मचारी बिना रुपये लिए काम करने को राजी ही नही है।ताजा मामला है ।जहाँ एक प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल के रुपये लेते हुये ।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में लेखपाल सामने खड़ा युवक से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रुपये लेता दिखाई दे रहा है ।जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए।उपजिलाधिकारी आँवला को आरोपी लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए ।जिसके बाद एस डी एम आँवला ने आरोपी लेखपाल केसर सक्सेना को निलंबित कर दिया ।विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है ।