लखनऊ।चाइनीज संक्रमित लहसुन की रिपोर्ट आने के बाद भारत सरकार ने चाइनीज लहसुन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। चाइनीज लहसुन फिर से भारत के बाजारों में घुस गया है और सुर्खियां बटोर रहा है।चाइनीज़ लहसुन मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने डीएम को हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आदेश दिया है।ताकि जनता लहसुन को लेकर शिकायत कर दर्ज करा सके।अब सोमवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी।कोर्ट ने कहा कि लखनऊ के डीएम इस संबंध में हेल्पलाइन जारी करें।वहीं फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को पूरे यूपी में हेल्पलाइन नंबर जारी करने के आदेश दिया है।
चाइनीज लहसुन की बिक्री रोकने की मांग
उत्तर प्रदेश में चाइनीज लहसुन के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है।यह याचिका हाईकोर्ट के वकील मोतीलाल यादव ने डाली है। मोतीलाल ने चाइनीज़ लहसुन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।मोतीलाल यादव आधा किलो लहसुन लेकर गुरुवार को कोर्ट पहुंचे थे।मोतीलाल यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि चाइनीज लहसुन पर पूरे देश में 2014 से बैन है,लेकिन
मौजूदा समय में इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इसको नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा है।इसकी सीबीआई जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।
याचिका में लगाए गए हैं ये आरोप
याचिका में कहा गया है कि चाइनीज़ लहसुन पैदा करने में खतरनाक पेस्टीसाइड्स और केमिकल का इस्तेमाल होता है। इससे कैंसर तक हो सकता है। चाइनीज लहसुन को चमकाने के लिए क्लोरीन से धोया जाता है, जो हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है। इसके बावजूद पूरे देश मे चाइनीज़ लहसुन बिक रहा है।लखनऊ में यह बिक रहा है। हाईकोर्ट ने कल फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी को आज कोर्ट में तलब किया था। फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा कि पंद्रह दिन में लहसुन की जांच हो पायेगी कि लहसुन कैसा है।
मोतीलाल यादव ने आरोप लगाया है कि चाइनीज लहसुन के हानिकारक प्रभावों के कारण देश में इस पर प्रतिबंध है। अदालत को बताया गया कि प्रतिबंध के बावजूद लखनऊ सहित पूरे देश में ऐसा लहसुन आसानी से उपलब्ध है। मोतीलाल ने अदालती कार्यवाही के दौरान न्यायाधीशों के समक्ष लगभग आधा किलो चाइनीज लहसुन के साथ-साथ सामान्य लहसुन भी पेश किया था।बता दें कि चीन विश्व में लहसुन का सबसे बड़ा उत्पादक है।
बता दें कि देश में बैन के बाद भी चाइनीज लहसुन मिल रहा है।शुक्रवार को इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई।चाइनीज लहसुन के बिकने के मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांग लिया है।हाई कोर्ट ने दोनों सरकारों से पूछा है कि आखिर बैन के बाद भी चाइनीज लहसुन कैसे मिल रहा है।जस्टिस राजन रॉय और ओम प्रकाश शुक्ल की डबल बेंच अब इस मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को करेगी।