रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को चौपाल/ पुलिस की पाठशाला लगाकर नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया गया
28 सितंबर पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत जनपद के थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी (महिला बीट एवं महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को जागरुक किया गया।सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर112- सुरक्षा एंव संरक्षा के लिए त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाए प्रदान करना।108- आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा- मेडिकल, पुलिस, अग्नि181- महिलाओं के लिए- पुलिस, मेडिकल, कानूनी सलाह जैसी 11 सुविधा1090- वुमन पावर लाइन- महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकना1076- सीएम हेल्पलाइन 1930- साइबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करानें हेतु