नवीन पंजीकृत काशी हिन्दी विद्यापीठ का स्थापना विशेष मानद/मानद एवं स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 16 नवंबर को।

रोहित सेठ

वाराणसी में नवीन पंजीकृत काशी हिन्दी विद्यापीठ का स्थापना विशेष मानद/मानद एवं स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 16 नवंबर 2024, शनिवार को पूर्वाह्न् -11बजे से, महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति रामकटोरा, लहुराबीर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में संस्थापक/कुल सचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में होगा । जिसमें अनेकानेक अतिविशिष्ट, विशिष्ट विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विशेष मानद/मानद एवं स्मृति सम्मान भेंट करके सम्मानित भी किया जाएगा। प्रमुख संरक्षक के रूप में विशेष रूप से प्रमुख संरक्षक के रूप में आदिशंकराचार्य महासंस्थानम के शंकराचार्य स्वामी श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज – काशी सुमेरु पीठाधीश्वर , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सचिव एवं पूर्व आईएएस. अधिकारी डॉ. कमल टावरी, प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, एक्स कर्नल रणजीत उपाध्याय -फौजी बाबा,दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात कवि डॉ. डॉ. रामअवतार पाण्डेय एडवोकेट, काशी के प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, पंजाब के मूल निवासी एवं न्यूजीलैंड में प्रवासी नागरिक प्रख्यात कवि, गीतकार, फिल्म, एलबम निर्माता, निदेशक डॉ. अजमेर कैंथ के प्रमुख संरक्षण में सैकड़ों विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान किया जाएगा। काशी हिन्दी विद्यापीठ के पंजीकृत इक्कीस पदाधिकारियों एवं आजीवन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमुख संरक्षक मण्डल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। काशी हिन्दी विद्यापीठ से सम्बद्ध अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् एवं अखिल भारतीय योग क्रिया ध्यान परिषद् से जुड़ने वाले राष्ट्रीय, प्रादेशिक, प्रान्त, मण्डल, जिला, महानगर,नगर, तहसील, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम, वार्ड स्तर पर मानव हितार्थ जुड़ने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। विविध साहित्यिक, सांस्कृतिक, योग क्रिया, ध्यान, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए काशी हिन्दी विद्यापीठ की आजीवन, सक्रीय या सामान्य सदस्यता लेने वाले लोगों को ही आयोजन स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 पर या 9450364292 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *