रिपोर्ट:नागेन्द्र प्रजापति

प्रयागराज।जनपद प्रयागराज में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत संकर शाकभाजी बीज वितरण मेला कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज के कार्यालय परिसर में दिनांक 29.09.2024 को सम्पन्नित हुआ। इस बीज वितरण मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती कविता पटेल जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कविता पटेल द्वारा कृषकों को फूलगोभी, पातगोभी, मसाला मिर्च, टमाटर, लौकी, तरोई तथा खीरा के संकर बीजों का वितरण भी किया गया इस बीज वितरण मेले में जनपद के विभिन्न विकास खण्डो से लगभग 300 किसानो द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा समस्त औपचारिकताओं पूर्ण करने के पश्चात कृषकों को विभिन्न फसलों के संकर बीज भी वितरित किये गये इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज श्री उमेश चन्द्र उत्तम ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे – एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आदि के बारे में किसानों को विस्तार से बताया।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानों को खेतों में अमरूद, आवंला, कटहल, करौंदा, पपीता आदि की बाग लगाने तथा खेत की मेड़ो पर फलदार पौधे लगाने, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी, सिंघाड़ा, मखाना, प्याज की खेती, ग्लैडयोलस, गेंदा आदि फूलों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्याज भण्डारण गृह, पैक हाउस, पाली हाउस, शेडनेट हाउस तथा छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर भी विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया जा रहा है। बागवानी से सम्बन्धित मशीनों जैसे पावर टिलर, छोटे टैªक्टर आदि पर भी विभाग से अनुदान प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धतियों की स्थापना पर भी कृषकों को 65 से 90 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।उप निदेशक उद्यान महोदय श्री कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा नर्सरी तैयार करने की विधि एवं उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि सैदाबाद स्थित राजकीय आलू प्रक्षेत्र में स्थापित हाईटेक नर्सरी में शाकभाजी पौध उत्पादन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इच्छुक कृषक इस हाईटेक नर्सरी से उच्च गुणवत्ता के पौधे न्यूनतम मूल्य पर प्राप्त कर सकते है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता पटेल द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। तथा उन्नत तरीके से खेती करने का आह्वाहन किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री रणधीर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अध्यक्ष किसान उत्पादक संगठन मीरापुर सहसो द्वारा किया गया। इस बीज वितरण कार्यक्रम में विभाग में इम्पैनल्ड कम्पनीयों जैसेः- मेसर्स ट्रोपिका सीड्स प्रा0लि0 कर्नाटक, मेसर्स बापना सीड्स प्रा0लि0 मध्य प्रदेश, मेसर्स हेमट्रिक्स एग्रीटेक प्रा0लि0 उत्तराखण्ड, मेसर्स सूरज क्राप साइंसेस लि0 गांधीनगर गुजरात, मेसर्स इण्डो अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स प्रा0लि0 बैंग्लौर, मेसर्स नामधारी सीड्स प्रा0लि0 बैंग्लौर, मेसर्स एडवांटा इण्टरप्राइजेज लि0 महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा अपने स्टाल लगाये गए तथा अपने उत्पादों के बारे में कृषकों को जानकारी दी गयी।

(उमेश चन्द्र उत्तम)
जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *