रिपोर्ट – जीत नाग
फतेहपुर बाराबंकी। बीते दिनों में हूई बारिश से बर्बाद हूई धान की फसल का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए भाकियू नेताओं नें उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष मुकुन्दी लाल वर्मा के नेतृत्व में उपजिलधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा को हवा और बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मूल्यांकन कराने के साथ उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। मुकुन्दी लाल वर्मा ने बताया की बारिश के कारण धान की फसल गिर जाने से उसमें अब सडन पैदा हो गयी है। जिससे पुआल खराब हो गया है इस कारण जानवरों के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए जल्द से जल्द फसल के नुकसान का आकलन कराते हुए मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर रानू सिंह, राजाराम वर्मा, हनुमान यादव आदि लोग मौजूद रहें।