रिपोर्ट: नागेन्द्र प्रजापति

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त नगर व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध / नोडल अधिकारी साइबर सेल व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विवेचक निरीक्षक ओमप्रकाश यादव थाना दारागंज व थाना झूंसी के साइबर हेल्पडेस्क में कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी के अथक प्रयास से आवेदिका श्रीमती कल्पना यादव पत्नी सुरेन्द्र कुमार यादव निवासिनी ग्राम भदकार पो0 नीबीकलां थाना झूंसी जनपद प्रयागराज के साथ दिनांक 22.02.2022 को फोन पे के माध्यम से आवेदिका के खाता से आनलाइन साइबर फ्राड करते हुए रू0 1,74,000/- ट्रांसफर कर लिये थे ।

जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत सं0- 33102220012351 पंजीकृत किया गया था तथा आवेदिका के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 155/2024 धारा- 420 भादसं व 66 IT ACT पंजीकृत किया गया था । दौराने जांच / विवेचना आवेदिका का कटी हुई धनराशि YES Bank में होल्ड कराया गया । साइबर फ्राड हुई धनराशि के सम्बन्ध में बैंक से समन्वय स्थापित कर फ्राड हुई धनराशि जिस खाता में होल्ड हुई का विवरण प्राप्त किया गया । तत्पश्चात आवेदिका उपरोक्त द्वारा अपने खाता से कटी हुई धनराशि को रिलीज कराने हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा होल्ड हुई धनराशि को रिलीज करने का आदेश पारित किया गया जिसके अनुपालन में होल्ड हुई धनराशि रिलीज करने हेतु YES BANK से पत्राचार / समन्वय स्थापित कर आवेदिका के खाता से कटौती की गयी धनराशि रू0 1,74,000/- वापस कराया गया ।
आवेदक व आवेदक के परिजन द्वारा अपना पैसा पाने के उपरान्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी के प्रति आभार व्यक्त किया । अगर किसी व्यक्ति के साथ आनलाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और अगर 24 घण्टे के ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज कराया जा सकता है ।
वापस करायी गयी धनराशि- रू0 1,74,000/-
पैसा वापस कराने वाली टीम-

  1. निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, थाना दारागंज, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *