रिपोर्ट:रुखशीदअहमद
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार के एवं थाना प्रभारी बुढ़ाना के कुशल नेतृत्व में आज वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त राजू पुत्र आनंद ने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। थाना बुढ़ाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। ओर पीडिता का मेडिकल के लिए भेज दिया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त ग्राम मन्दवाडा से पैदल-पैदल क्राऊन पब्लिक स्कूल की तरफ बुढाना-काँधला मार्ग की ओर आ रहा है ।

इस सूचना पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति ग्राम मन्दवाडा से क्राऊन पब्लिक स्कूल की ओर आ रहा था। जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर ईंख के खेतों में घुस गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त की घेराबन्दी कर ली गयी।तो अभियुक्त ने पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को करना स्वीकार किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम राजू पुत्र आनंद निवासी फुगाना थाना फुगाना मुजफ्फरनगर बताया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।