गोला गोकरणनाथ खीरी।
गोला पश्चिमी बीट के रत्नापुर में बाघ के हमले की घटना के तीसरे दिन उच्च वनाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर मातहतों को कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए तथा प्रधान संघ अध्यक्ष हरजिंदर सिंह की मांग पर प्रभावित क्षेत्र में जंगल के किनारे स्थित घरों में सौर लाइटे लगवाने का आश्वाशन दिया।
     ग्राम पंचायत हजरतपुर के प्रधान तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने बताया कि रत्नापुर में कुकरा निवासी प्रदीप कुमार पर सोमवार की शाम बाघ ने हमला कर दिया था जिससे मंगलवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने दुधवा फील्ड डायरेक्टर एस मोहन, प्रभागीय वन अधिकारी उत्तरी खीरी सौरीश सहाय आए थे। उस समय मैलानी रेंजर साजिद हसन, गोला रेंजर संजीव तिवारी मुझे अपने अन्य सहयोगी वनकर्मी के साथ वहां मौजूद थे।

फील्ड डायरेक्टर ने वन अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में हमला करने वाले बाघों को पिंजरे में कैद करने के निर्देश दिए तथा जंगल के निकट रह रहे ग्रामीणों को शाम 6:00 बजे के बाद घर से बाहर न निकलने के लिए कहा। इस पर मैंने उनसे घर में घुसकर छप्पर के नीचे से पालतू पशुओं को उठा ले जाने की बात कही तथा जंगल किनारे रहने वाले लोगों के घरों में वन विभाग की ओर से सौर लाइटें लगवाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर उन्होंने यह आश्वासन दिया कि जंगल के किनारे रह रहे लोगों के घरों के निकट जल्दी ही सोलर लाइटें लगवा दी जाएगी। इस दौरान वन दरोगा अफजल, अंकित व अन्य वनकर्मियों के साथ कुकरा प्रधान प्रतिनिधि फुरकानुद्दीन उर्फ सिम्मी, वार्ड मैम्बर जव्वाद अली, प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह माजूद रहे।

गोला रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे और कैमरे पहले से ही लगाये जा चुके हैं। उसे हर हाल में पकड़ा जाएगा।

मैलानी रेंजर साजिद हसन ने बताया कि अधिकारियों द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए लोकेशन ट्रैक करने तथा कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में सोलर लाइटों के लिए मैंने बांकेगंज विकासखंड अधिकारी से बात की है।
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image