रिपोर्ट – विपनेश कुमार अवस्थी

चंदपुरा में गौ तस्करों ने दो पालतू गोवंशीय पशुओं का किया वध, लोगों में आक्रोष

पुलिस ने सात अज्ञात गौ तस्करों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज और सूचना के बाद भारतीय हिंदू परिषद के गौ रक्षक दल के लोगों ने घटनास्थल पर किया प्रदर्शन

थाना पढ़ुआ क्षेत्र में शनिवार रात गौ तस्करों ने गांव चंदपुरा में एक किसान के दरवाजे पर बंधे दो बैलों को चोरी से खोल कर गांव के पूरब हाईवे मार्ग के समीप काट कर शाशन व प्रशासन को बड़ी चुनौती दे डाली है। पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों पशुओं के अवशेषों को जेसीबी से गड्ढा बनवा कर दफन करवा दिया। घटना के बाद रविवार सुबह बड़ी तादाद में क्षेत्रीय ग्रामीणों व गौ रक्षक दल के लोगों ने पहुंच कर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया l मौके की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने सात अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l पुलिस को दी गई तहरीर में गौ रक्षक दल के रिंकू पांडे ने बताया है कि गांव चंदपुरा निवासी राजकुमार लोधी का घर गांव के बाहर पूरब दिशा में बना है जहां घर के सामने उसके दो पालतू बैल बंधे थे जिन्हें गौ तस्करों ने शनिवार रात चोरी से खोल ले गए और कुछ ही दूरी पर ले जाकर दोनों बैलों को काटकर उनका मांस निकाल ले गए l रविवार सुबह खेतों पर गए कुछ लोगों ने गोवंशीय पशुओं के अवशेष देखा तो दंग रह गए l गोकशी की घटना इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी तादाद में ग्रामीणों के साथ ही गौ रक्षक दल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस से नोक-झोंक करते हुए प्रदर्शन किया l घटनास्थल पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत करा कर गोवंश पशुओं के अवशेषों को जेसीबी मशीन की सहायता से दफन करवा दिया l इस संदर्भ में एसओ हरिकेश राय ने बताया कि घटना में शामिल सात अज्ञात गौ तस्करों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l और संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया गया है जल्द ही घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *