12 फरवरी को हुई थी मौत, पत्नी ने मृतक के परिजनों पर लगाया हत्या करने का आरोप

नींदडू। पत्नी की शिकायत पर मोहल्ला पीर फतह अली शाह निवासी सादिक (22) पुत्र वाजिद शाह के शव को चार माह बाद कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला ने मृतक के परिजनों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सादिक (22) का निकाह पांच नवंबर 2020 को नूरपुर के मोहल्ला तेलीपुरा के इमामुद्दीन की पुत्री गुलनाज परवीन (20) के साथ हुआ था। 12 फरवरी 2025 की दोपहर तक नहीं उठने पर जब परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो उन्होंने सादिक को मृत पाया। उस समय पत्नी गुलनाज अपने मायके गई थी। गुलनाज ने घर आकर पति की हत्या की आशंका जताई थी लेकिन लोगों के समझाने पर सादिक के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।


उसका साढ़े तीन वर्ष का पुत्र शयान और दो वर्ष की पुत्री सनावरा है। बाद में गुलनाज ने पति की हत्या की आशंका जताते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र देकर सादिक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। उसने परिजनों पर मारपीट करने और गला दबाकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया।

डीएम के आदेश पर बृहस्पतिवार को एसडीएम रितु रानी, सीओ अभय कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, नायब तहसीलदार कपिल कुमार तथा लेखपाल अंजलि त्यागी आदि कब्रिस्तान पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों के कब्र की पहचान करने के बाद कब्र खोदकर सादिक के शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया।
नींदडू में कब्र से शव निकालने की तीसरी घटना

नींदडू। नींदडू खास में सादिक का शव कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। पहली घटना करीब 28 वर्ष पूर्व 1997 में हुई थी। जामा मस्जिद मोहल्ले के मुतीउर्रहमान उर्फ मोती अंसारी की पत्नी रुखसाना परवीन ने गृहक्लेश के चलते अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायके वालों की शिकायत पर कई महीने बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया था। दूसरी घटना 2003 में हुई थी। मोहल्ला कुरैशियान में वकील कुरैशी की पत्नी आमना खातून ने गृहक्लेश के चलते अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वकील की ससुराल नगीना की थी। बिरादरी के लोगों के कहने पर शव को दफन करा दिया गया था, लेकिन बाद में मायके वालों ने हत्या का मामला दर्ज कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image