🔵चार चोर गिरफ्तार तीन बाइक बरामद तथा कटी हुई बाइको के भारी मात्रा में उपकरण बरामद, 3 दिन में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया दूसरा पर्दाफाश।

रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा

सहसवान:बदायूॅ: सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा धड़ाधड़ चोरी की जा रही बाइक घटनाओं ने पुलिस की नींद हराम कर दी वहीं पुलिस ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए मुखबिरो की सटीक सूचना पर अभियान चलाकर 3 दिन में दूसरी बार बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बाइक चोर तीन बाइक तथा भारी मात्रा में कटी हुई बाइको के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किए गए चारों चोरों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर जिला जेल भेजा है पकड़े गए चारों चोरों के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की कार्रवाई से बाइक चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह को जानकारी मिली की 26 सितंबर को विशेष यादव पुत्र अवधेश निवासी ग्राम चंदनपुर की बाइक संख्या यूपी 248 aa z3707 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है पुलिस ने मामले की तत्काल रिपोर्ट अपराध संख्या 423 अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौपकर अलग-अलग टीमे गठित करते हुए मुखबिरो के माध्यम से सुरागकसी करते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जिस पर पुलिस उनसे चोरों के बारे में कुछ जानकारी हासिल करते हुए मोहम्मद जैद पुत्र सफी अहमद निवासी मोहल्ला काजी हिलाल उर्फ भोले पुत्र अकील निवासी मोहल्ला मोहद्दीनपुर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं में अपना अपराध स्वीकार कर लिया तथा उनकी निषादेही पर चोरी की तीन बाईके बरामद कर ली साथ ही उन्होंने उनकी निषादेही पर ग्राम अमनपुर में चोरी की बाइको को खोलकर उनके बेचने का कार्य एक लंबे समय से कर रहे दानिश पुत्र रफीउद्दीन निवासी बाजितपुर तथा शादाब पुत्र छुनन्न निवासी अमनपुर को पकड़ लिया तथा जब उनसे सख्त लहजे में पूछताछ की गई तो दोनों टूट गए और उन्होंने चोरी की दर्जनों खरीदी गई बाइक को खोलकर उनके उपकरण बेचने का अपराध स्वीकार कर लिया उनकी निषादेही पर पुलिस ने उनकी दुकान से भारी मात्रा में कटी हुई बाइकों के उपकरण तथा प्रयुक्त होने वाले औजारों को बरामद कर लिया पुलिस ने 26 सितंबर को विशेष यादव की उपरोक्त लोगों द्वारा चोरी की गई बाइक को भी उपरोक्त बाइक चोरों से बरामद कर लिया।
पुलिस ने पुलिस ने पकड़े गए चारों बाइक चोरों से जब सख्त लहजे में पूछताछ की तो उन्होंने नगर क्षेत्र सहसवान के अलावा देहात क्षेत्र तथा उझानी थाना कोतवाली क्षेत्र से दो बाइक चोरी के अलावा अन्य थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी करने की घटना का अपराध स्वीकार कर लिया उन्होंने बताया कि वह एक लंबे समय से बाइक चोरी करने का अपराध कर रहे हैं उन्होंने बताया की बाइक ना बिकने पर वह उसके उपकरण अलग-अलग बचने के लिए बाइक मिस्रियों के हाथों सस्ते में बाइक बेच देते हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों के विरुद्ध पुलिस ने संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत जिला जेल भेजा है उन्होंने बताया कि उपरोक्त बाइक चोरों के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्र में अनेक घटनाओं के अपराध पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार राजेंद्र प्रताप सिंह आरक्षी देवेंद्र कुमार सुमित जादौन अजीत कुमार अभिषेक वर्मा गौरव नितिन आदि पुलिस कर्मचारी शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *