मनीष कांत शर्मा
बदायूँ 30 सितम्बर। प्रमोशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू क्रॉप मैनेजमैण्ट रेजड्यू योजनान्तर्गत कृषकों को पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों एवं फसल अवशेष प्रबंधन के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद की समस्त तहसीलों, समस्त विकास खण्डों मार्ग में पड़ने वाले समस्त ग्रामों के कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक करेगा। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार उपस्थित रहे।